देवघर, जनवरी 11 -- मधुपुर। मधुपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सहीम खान ने शनिवार को धमनी पंचायत के ग्राम हरिला, कियाजोरी, जरीडीह, केन्दुवाटांड़, मेदिनीसराय, धमनी, सिलगड़िया, तीनघारा के जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। मौके पर सहीम खान ने कहा कि जनता का दुख-दर्द अपना समझकर सेवा करना ही हमारा संकल्प है, और आगे भी हम हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे। सभी के आशीर्वाद से सेवा का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...