बरेली, मई 29 -- अलीगंज के गांव बरा सिरसा में दस दिन पहले दोनों ट्रांसफार्मर फुंक गये। इससे गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों आदि से शिक़ायत की पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसे हिंदुस्तान ने प्रकाशित किया। अखबार में खबर छपने पर अधिकारियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके बाद बुधवार शाम तक गांव के दोनों ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं। इससे लोगों को कुछ राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...