बलरामपुर, अक्टूबर 4 -- गैसड़ी, संवाददाता। नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़कों का हाल बेहाल है। 15 वर्षों से क्षेत्र के लोग सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग डालपुर तिराहा से बालापुर नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क में सिर्फ गड्ढे हैं। वहीं दर्जिनिया से चित्तौड़गढ़ जलाशय होते हुए नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का पक्कीकरण आज तक नहीं हो सका। सीमा क्षेत्र के लोगों को इन्हीं जर्जर मार्गों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। सीमा क्षेत्र की सड़कों को देखकर ऐसा लगता है कि यह क्षेत्र विकास से कोसो दूर है। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र की सड़कों की दशा दयनीय है। उजड़ी व गड्ढायुक्त सड़कों पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं रह गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि ...