संभल, जनवरी 10 -- ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गुरुवार को एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुरुवार की रात बहजोई पुलिस टीम ने गांव ढकारी क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अभिषेक और लक्की निवासी गिहार मोहल्ला, बहजोई बताया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सब्बल, पंखे की कोनी और पाइप पुल बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन के समय सूने स्थानों और दुकानों की रेकी करते थे तथा रात में नकब लगाकर द...