हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बागजाला के ग्रामीणों का आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 44वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचे नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से बात कर बागजाला के लोगों को मालिकाना अधिकार देने की मांग करेंगे। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। लोगों के साथ हमेशा साथ खड़े रहने का वादा भी किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता ने कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ने का काम करो, अपने खास दोस्तों को फायदा पहुंचाओं के फॉर्मूले पर चल रही है। सरकार के खिलाफ जनसंघर्ष ही एकमात्र विकल्प है। प्रधान बालम सिंह नौला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, खजान पांडेय, हेमंत बगड़वाल, हरेंद...