बुलंदशहर, जून 6 -- बेहतर बिजली आपूर्ति के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। हालात यह हैं कि शहर से गांव तक बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। ढकौली में आठ दिनों से बिजली नहीं होने के कारण शुक्रवार दोपहर को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से चीफ इंजीनियर कार्यालय और एसई कार्यालय पर पहुंच गए। यहां बिजली विभाग हाय-हाय की नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान लाइन को दुरुस्त कराने के साथ फीडर बदलवाने के साथ ही शनिवार को ईद को लेकर जल्द से जल्द सप्लाई दुरुस्त कराने की मांग की गई। ढकौली में करीब आठ दिनों से ग्रामीण बिजली संकट झेल रहे हैं। गर्मी में हाल-बेहाल हो गया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हाइडिल कॉलोनी स्थित चीफ इंजीनियर और एसई कार्यालय पर ग्रामीण पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ...