सिद्धार्थ, जनवरी 21 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवा में ग्रामीणों के शुद्ध पेयजल मिलने का सपना अधूरा रह गया है। जल जीवन मिशन के तहत बन रहे पानी की टंकी के निर्माण में केवल फाउंडेशन बना है। इसके बाद कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य छोड़ कर फरार हो गई। तभी से पानी के टंकी का निर्माण ठप है। व्यवस्थागत खामियों के चलते ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब पानी की टंकी का निर्माण पूर्ण कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...