बदायूं, सितम्बर 2 -- राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 25 अगस्त को 10 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का एसडीएम धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपा था। एसडीएम दातागंज ने नगर पंचायत प्रशासन, पशुपालन विभाग से छुट्टा गोवंश पकड़ने के निर्देश दिए थे। वहीं एसडीएम ने राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से आवारा गोवंश पकड़वाने के लिए सहयोग में अपील भी की थी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार को निर्देश दिए थे कि जहां गोशालाओं में जगह है वहां के लिए नगर पंचायत के एमएफ हाईवे पर घूम रही गायों को संरक्षित किया जाए। मगर पकड़ी गई गोवंश को भी पशुपालन विभाग ने गोशाला फुल होने का हवाला देकर छुड़वा दी हैं। सोमवार को नगर पंचायत कर्मचारी ने और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने मिलकर गोशालाओं को गायों को पकड़वाकर गोशाला ...