गढ़वा, दिसम्बर 22 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के हेताड़कला में ग्राम सभा के सशक्तिकरण के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सुनील मिंज, जेम्स हेरेंज, माणिकचंद कोरवा और कविता सिंह खरवार प्रशिक्षक के रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम ग्राम सभा की मजबूती, सामुदायिक वन प्रबंधन, जैव विविधता रजिस्टर, गवर्नर द्वारा नोटिफाइड वन भूमि, वन हमारे संसाधन जैसे मुद्दों पर गहराई से विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि सभी ग्राम सभाएं जैव विविधता रजिस्टर बनाएंगे। उसके बिना वन प्रबंधन का काम बेमानी है। नोटिफाइड लैंड की जानकारी के लिए सभी ग्राम सभाएं आरटीआई आवेदन डालेंगे। तब भविष्य में उस भूमि पर एग्रो फॉरेस्ट्री किया जाएगा। अंत में यह फैसला लिया गया कि हम जंगल की रक्षा करें। मौके पर जेम्स हेरेंज ने पर्यावरण पर अपने व...