सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मुड़िया सुतराम गांव में शनिवार को ग्रामसभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जीदन जोजो ने की। बैठक में मुख्य रूप से सामुदायिक वन पालन समिति के सदर प्रखंड प्रभारी अमृत डांग भी उपस्थित थे। मौके पर अमृत डांग ने उपस्थित ग्रामीणो को वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक अधिकार की जानकारी दी। उन्होने सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति, वन आश्रित महिला सहकारिता समिति और बाल अखाड़ा समिति गठन करने पर जोर दिया और वर्तमान में सामुदायिक वन संसाधन की बिगड़ते स्थिति को देखते हुए सामुहिक रूप में वन संसाधन का संरक्षण, पुनर्जीवित और प्रबंधन करने का सलाह दिया। मौके पर सनातन लुगुन, स्नेहलता तिर्की, जस्टिन जोजो, रेणुका लुगुन , सलीम जोजो, बहामनी समद, सुगड़ लुगुन आदि मौजूद थे। -

हिंदी हिन...