सिमडेगा, जुलाई 15 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के मालसाड़ा पंचायत के जेठूबांध गांव में सोमवार को ग्रामसभा द्वारा वन अधिकार अधिसूचना बोर्ड की स्थापना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा पारंपरिक पूजा-पाठ और सामूहिक उपस्थिति में की गई। अनूप लकड़ा ने कहा कि वनाधिकार कानून आदिवासी और परंपरागत वनवासी समुदायों को उनके पूर्वजों के समय से चले आ रहे जंगलों पर अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कानून नहीं, बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और जीवनशैली की रक्षा का उपकरण है। मौके पर समर्पण सुरीन, अनूप लकड़ा, अमृत डांग, प्रिंसिला डुंगडुंग, एवं सुनील मिंज प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...