सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिंतुका पंचायत के टुडयू गांव में मंगलवार को ग्राम सभा का बैठक हुई। बैठक में मुखिया प्रीति बुढ़, ग्रामसभा अध्यक्ष मनीष हेमरोम, झालोक्रमो के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह और सामुएल बुढ़ उपस्थित थे। बैठक में ग्रामसभा के माध्यम से बालू घाट का रजिस्ट्रेशन कराकर आवास,सड़क जैसे कार्यो के लिए बालू उठाव करने पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अतिथियों ने बताया कि पेसा कानून जल्द ही लागू होगा और उसके बाद प्राकृतिक खनिज का उपयोग ग्रामसभा के माध्यम से किया जाएगा। इधर मुखिया ने बैठक में उपस्थित ग्रामीणेां को स्वरोजगार से जुडने की बात कही। उन्होंने बकरी पालन, मुर्गी पालन करने के लिए लोगों को जागरुक किया। इसके अलावे अन्य कई सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। बैठक में कई ग्रामीण उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्...