सिमडेगा, सितम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के गरजा पंचायत के कसाईदोर गांव में रविवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा की अध्यक्षता निर्दोष बाड़ा ने की। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन के प्रभारी अमृत डांग उपस्थित थे। जिन्होंने वन अधिकार अधिनियम 2006 संशोधन नियम 2012 के तहत व्यक्तिगत अधिकार, सामुदायिक अधिकार और वन्य संसाधनों पर सामुदायिक अधिकार से अवगत किया। उन्होंने वन अधिकार समिति, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति का गठन कर सामुदायिक वन संसाधन का प्रबंधन करने का आग्रह किया। बैठक में सचिव त्योफिल कुल्लू, फिलिसियन टोप्पो, अमृत टोप्पो,केरोबिन टोप्पो, स्तनिसलास टेटे, लिबनुस मिंज, केरसेनसिया डुंगडुंग, इलिशबा टोप्पो, अयलिन टोप्पो, मंजुला टोप्पो, रोशनी बाड़ा, सिलास डुंगडुंग, अपलूस एक्का आदि लोग उपस...