हल्द्वानी, जनवरी 24 -- भीमताल। ग्राफिक एरा परिसर में छात्र छात्राओं का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ है। परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने बताया वर्ष 2026 बैच के 300 से अधिक छात्रों का चयन पास आउट होने से पहले ही देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों में हुआ है। बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा गुंजन भनवाल को एटलैशियन से 66.01 लाख रुपए, विभा चंदोला को गूगल से 54.84 लाख का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया गया है। अल्मोड़ा की वैष्णवी करायत को बैंक ऑफ न्यूयॉर्क से 22 लाख रुपए और रानीखेत की दिव्या शाह को जेपी मॉर्गन चेस से 19.75 लाख रुपए का पैकेज मिला है। इंफोसिस में 78, टेक महिंद्रा में 52, एलटी में 37, कोडिंग में 30, कोग्निजेंट में 17 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। भीमताल परिसर के 2026 बैच में अब तक कंप्यूटर साइंस के ढाई सौ, मैनेजमेंट में 50 और कोर इं...