अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। कोलकाता के आकाश माहिती सोने के आभूषण बनाने के पुश्तैनी कारीगर हैं। तीसरी पीढ़ी के रूप में वह कार्य कर रहे हैं। इन दिनों सहालग के सीजन में आकाश ही नहीं तमाम आभूषण बनाने वाले कारीगर खाली बैठे हुए है। सोने-चांदी से तपने वाली भट्टियां इन दोनों ठंडी पड़ गई हैं। जेवर गढ़ने वाले हुनरमंद हाथ हफ्तों से खाली हैं। वजह से सोने-चांदी की रिकार्ड कीमतों ने कारीगरों से काम छीन लिया है। जहां शादियों के सीजन में तीन-चार दिन की वेटिंग इन कारीगरों के पास रहती थी, वहां आज दिन के दिन ही आभूषण बनाने के लिए काम नही हैं। जिले में 250 से ज्यादा आभूषण निर्माण से जुड़े कारीगरों में से 80 फीसदी कारीगर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कारीगरों का कहना है कि हालात ऐसे ही रहे तो पुश्तैनी पेश छोड़ना मजबूरी हो जाएगा। सोने-चांद...