मुंगेर, जुलाई 11 -- तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला शुक्रवार से शुरू हो रहा है। कांवरियों का चलना शुरू हो गया है। प्रशासनिक दावों के विपरीत तैयारियों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। श्रद्धा और आस्था के इस विशाल आयोजन के लिए जहां एक ओर देशभर से कांवरियों का सैलाब उमड़ेगा। वहीं बुनियादी व्यवस्थाओं की लचर स्थिति चिंता का कारण बन रही है। कच्ची कांवरिया पथ की स्थिति अब भी संतोषजनक नहीं है। मार्ग के दोनों किनारों पर उगी झाड़ियों की सफाई अबतक नहीं कराई गई है। पीएचईडी की ओर से जगह-जगह शौचालय और स्नानागार तो बनाए हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश की सफाई महज सतही स्तर पर हुई है। शौचालय की टंकियों और अंदरूनी हिस्सों की दुर्गंध व गंदगी से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। कई चापाकल अब भी खराब: पीएचईडी द्वारा लगाए गए चापाकलों की स्थिति भी ...