सीवान, जुलाई 7 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत में होने वाले मुखिया के उप चुनाव में लगभग 99 सौ मतदाता अपने नए मुखिया का चुनाव करेंगे। मतदाता पंचायत के 17 बूथों पर 9 जुलाई को वोट डालेंगे। चुनाव की तैयारी में जहां प्रखंड प्रशासन जुटा है। वहीं मुखिया प्रत्याशी भी जी तोड़ मेहनत करते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के प्रयास में लगे हैं। इस बार भी चुनाव ईवीएम के द्वारा होगा। मगर इस बार उपचुनाव के लिए ईवीएम का प्रशिक्षण मतदाताओं को नहीं दिया गया है। अभी तक मतदाता पर्ची का वितरण ही मतदाताओं के बीच किया गया है। इसलिए, वोट डालने के दौरान मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को मुहर्रम की छुट्टी रही। सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का कार्य समाप्त हो जाएगा। 9 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। बीडीओ राजेश कुमार ने ...