हाथरस, दिसम्बर 20 -- विकास खंड सासनी की ग्राम पंचायत नगला गढू में नव निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने निरीक्षण किया। डीएम ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अवशेष कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौ संरक्षण केंद्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में संचालन की दृष्टि से पेयजल, विद्युत, चारा भंडारण, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समुचित योजना पूर्व से ही तैयार की जाए। साथ ही, शासन से धनराशि उपलब्ध होते ही कार्य में तेजी लाकर परियोजना को समय से पूर्ण कराया जाए...