मधुबनी, जनवरी 13 -- अंधराठाढ़ी। प्रखण्ड के गौड़ गांव में सोमवार की रात हुई भीषण चोरी। चोरों ने वार्ड तीन निवासी लक्ष्मी नारायण और हरि नारायण चौधरी के घरों को बनाया निशाना। गौड़ गांव रुद्रपुर थाना क्षेत्र में है। चोरों ने दोनो परिवारों की नगद, जेवरात, कपड़े सहित लाखों रुपये की परिसम्पतियों को चुरा कर चम्पत हो गये। पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने बताया कि चोरो ने उनलोगों के सोने के कमरे को बाहर से कुण्डी लगा बंद कर शेष कमरों में चोरी की थी। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि चोरों ने दो गोदरेज को तोड़ कर उनमे रखें नगद 15 हजार रुपया, तक़रीबन तीन लाख रुपये के जेवरात और कपड़े चुरा लिया है। ग्रामीण मुकेश नारायण चौधरी और बिश्वनाथ चौधरी आदि ने बढ़ती चोरी की घटनाओं की निंदा करते हुए पुलिस से इस पर रोक लगाने और चोरी की गयी परिसम्पतियों को बरामद करवाने की गुहार...