रांची, जनवरी 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कांटाटोली के गौसनगर हरिजन कब्रिस्तान की जमीन की रविवार को मापी हुई। नगर निगम के भू-संपदा कोषांग से संबद्ध अमीन व अन्य कर्मियों ने नाला के पास खुले कब्रिस्तान की घेराबंदी व चहारदीवारी निर्माण को लेकर मापी की। इसके बाद कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन किया गया। बता दें कि यहीं रहने वाले मो अरशद व निखत परवीन के दो साल के बेटे फरहान की 21 जनवरी को नाला में बहने से मौत हो गई थी। इसके बाद दंपती ने रांची व्यवहार न्यायालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर खुले नाला के पास खुले स्थान की घेराबंदी कराने का आग्रह किया था। पत्र में बताया गया था कि आवास के सामने खुले मैदान में अड्डेबाजी होती है और पास में लगे पावर ट्रांसफार्मर से भी जान को खतरा हो सक...