बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के वार्ड संख्या 28, बारादरी मोहल्ले में गौशाला से 60 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है। उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि गौशाला की आड़ में शराब का धंधा किया जा रहा था। भूसे में छिपाकर रखी गयी शराब बरामद की गयी। धंधेबाज रोहित कुमार को पकड़ा गया है। छापेमारी में मुन्ना कुमार, नीतीश कुमार, सहरयार आलम अंसारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...