देवघर, अगस्त 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बेला बगान मोहल्ला में बुधवार की मध्य रात्रि को गौशाला संचालक विजय कुमार दुबे की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय विजय कुमार दुबे हर दिन की तरह बुधवार की रात भी गौशाला में मौजूद थे। वह देर रात तक गायों की सेवा में लगे रहते थे और गाय दुहाई के बाद साफ-सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान, अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। शुरू में उन्हें यह नहीं समझ में आया कि उन्हें क्या हुआ है, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी हालत बिगड़ने लगी। उनकी बिगड़ती हालत देख परिवार वालों को शंका हुई कि कोई विषैला जीव उन्हें काट गया है। तत्काल परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने...