पीलीभीत, जून 8 -- मरौरी ब्लाक क्षेत्र के देवीपुरा गौशाला में उद्योग प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह मौजूद रहे। डीएम ने जनपद वासियों से अपील की कि और लोग भी अपना जन्म दिवस एवं अन्य विशेष अवसर भी गौशालाओं में मनाएं और गौ संरक्षण व सेवा में योगदान दें। डीएम ने कहा कि गौशालाओं में हवन पूजन आदि कराने से 1001 से अधिक पुण्य प्राप्त होते हैं। जन्मोत्सव कार्यक्रम खास रूप से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम को नंदी और गौ माता के साथ मनाया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गौ माता की पूजा अर्चना कर सेवा की और गौ माता का आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने गौ संरक्षण पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि गौ माता की सेवा कर उनका आशीर्व...