हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरपालपुर, संवाददाता। पशु आश्रय स्थल शेखापुर नगरिया में पशुओं को भूसा दाना की जगह सडा आलू तथा पुआल खिलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। हरपालपुर विकास क्षेत्र के शेखापुर नगरिया पशु आश्रय स्थल में 380 पशु पंजीकृत हैं। ग्रामीण रवीश कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर पशु आश्रय स्थल को मिलने वाले बजट में प्रधान व सचिव पर बंदर बांट का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया गौशाला के पशुओं को चारे के नाम पर सडा आलू तथा पुआल खिलाया जा रहा है। पशु आश्रय स्थल के कई पशुओं की असमय मौत हो चुकी है। जिन्हें पास में ही दफना दिया गया है। गौशाला में पंजीकृत पशुओं के सापेक्ष मौके पर पशु नहीं है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिमोहन ने बताया पशु आश्रय स्थल की शिकायत की गई थी। इसके बाबत बुधवार को जांच के ...