कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा गोशाला समिति, यदुटांड़ झुमरी तिलैया की ओर से 22 से 28 दिसंबर तक गौशाला परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कथा वाचन आचार्य पंडित पतंजली शर्मा द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत दिव्य प्रसंगों का श्रवण कराया जाएगा। आयोजक समिति के अनुसार, प्रथम दिन (22 दिसंबर) श्रीमद् भागवत कथा माहात्म्य, राजा परीक्षित द्वारा शुकदेव जी से कथा श्रवण तथा भक्ति महारानी के आगमन का वर्णन होगा। दूसरे दिन कपिल आख्यान, माता अनुसूया की कथा एवं जड़भरत प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे। तीसरे दिन ध्रुव चरित्र एवं नृसिंह अवतार की कथा सुनाई जाएगी। चौथे दिन (25 दिसंबर) ग...