आगरा, जून 15 -- वाटर वर्क्स बल्केश्वर स्थित अग्रवन में 119 वर्ष पुरानी श्री गौशाला सोसाइटी का चुनाव रविवार को हुआ। वर्ष 2025-27 की नई कार्यकारणी गठित की गई। इसमें सर्वसम्मति से 15वीं बार फिर राज्यसभा सांसद नवीन जैन को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। चुनाव अधिकारी सीए दीपेंद्र मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव हुआ। श्री गौशाला सोसाइटी के कार्यकारिणी चुनाव में मंत्री पद पर सुनील सिंघल और कोषाध्यक्ष पद पर किरण धवन को चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष राकेश कुमार मंगल, प्रेम सागर अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, ओंकारनाथ गोयल चुने गए। सदस्य के रूप में राकेश कुमार अग्रवाल, मनीष बंसल, अतुल कुमार गर्ग, अतुल कुमार बंसल, हरिशंकर अग्रवाल, अनुज अग्रवाल,श्रेयस अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, हर्ष गोयल, रमनलाल गोयल, पवन कुमार अग्रवाल, बी...