मथुरा, जनवरी 17 -- क्षेत्र की गौशालाओं में गायों की दुर्दशा हो रही है। ग्राम रूपनगर की गौशाला में अव्यवस्थाएं को लेकर शुक्रवार को गौ रक्षक टीम के कमल ठाकुर के नेतृत्व में सदस्यों ने तहसील में एसडीएम वैभव गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गौशालाओं में गायों के रखरखाव, चारे-पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं बदहाल हैं। गौशाला संचालक उनके आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से गौशालाओं का निरीक्षण कर उनकी दशा सुधारने की मांग की है। वहीं इस दौरान गौरक्षक दल के अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने गांव फूलगढ़ी की गौशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर भी एसडीएम को ज्ञापन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...