हाथरस, जुलाई 8 -- हाथरस। जयपुर-बरेली हाईवे पर गांव जवार के निकट गौवंश से टकराकर दो बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी होने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव एवरनपुर निवासी भूपेंद्र पुत्र भंवरलाल बाइक पर सवार हो जयपुर-बरेली हाईवे से होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जवार गांव के निकट अचानक से बाइक के सामने गौवंश आ गया, जिससे टकराकर वह घायल हो गए। वहीं मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र के गांव सराय निवासी अवनीश पुत्र निरंजन लाल भी जवार के पास सांड से टकराकर घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी होने पर घायलों के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...