रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- सितारगंज, संवाददाता। गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने 16 किग्रा प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोकशी में प्रयुक्त चापड़, छूरी आदि सामान भी बरामद किया है। शुक्रवार को गो संरक्षण स्क्वायड को कुंवरपुर वार्ड नं दो, सिसईयां स्थित एक मकान में प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना मिली। सूचना पर स्क्वायड के प्रभारी पंकज बेलवाल ने टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी में स्क्वायड ने सिसईयां निवासी मो. रफीक को गोवंशीय पशु के मांस के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रयुक्त उपकरणों को भी बरामद किया है। वहीं, मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया। आरोपी मो. रफीक ने पुलिस को बताया कि ग्राम गौरीखेड़ा निवासी व्यक्ति से गोमांस लाया था। गोमांस बेचने के लिए काटकर अलग-अलग पन्नियों में पैक कर रहा था। आरोपी पर इ...