कानपुर, जून 9 -- डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से चल रही स्व. धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गौरी माजिद इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया एकादश को नौ विकेट से हराया। दूसरे मैच में रोहित तलवार इलेवन ने कानपुर जूनियर इलेवन को 47 रन से पराजित किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में लक्ष्मी हजारिया एकादश की पूरी टीम 14 ओवर में महज 38 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। सफरुद्दीन ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। गेंदबाजी में अखंड ने पांच, विराज ने तीन व रुद्रेश ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी गौर माजिद इलेवन ने 5.2 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अंश ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में नमन को एक सफलता मिली। अखंड को ...