कानपुर, जनवरी 22 -- कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट अकादमी की ओर से आयोजित स्व. नागेंद्र स्वरूप अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गौरी माजिद इलेवन ने रमा मिश्रा इलेवन को आठ विकेट से मात दी। दूसरे मैच में लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने सकर इलेवन को चार विकेट से हरया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में रमा मिश्रा इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 91 रन बनाए। टीम की ओर से युवराज ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तनिष्क व कृष ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में गौरी माजिद इलेवन ने 7.4 ओवर में दो विकेट पर 92 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अव्यांश पांडे ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में हुसैन ने एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच अव्यांश पांडे को मिला। डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में सकर इलेवन ने ...