पिथौरागढ़, अक्टूबर 4 -- झूलाघाट। क्षेत्र के गौरीहाट जीआईसी मैदान में जय जगन्नाथ स्वामी वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। बीते रोज मुख्य अतिथि के तौर पर रहे दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने मैच का शुभांरभ किया। पहला मैच भटेड़ी व रियासी के बीच खेला गया। जिसमें भटेड़ी ने जीत हासिल की। ग्राम प्रधान ज्योति धरियाल ने बताया कि मैच में 12 टीमें प्रतिभाग करेगीं। जिसमें हरिद्वार, खटीमा, टनकपुर, हल्द्वानी, नेपाल, पिथौरागढ़,जीएम डीडीहाट, सल्मोड़ा, भटेड़ी, रियांशी, गौड़ीहाट-ए, गौड़ीहाट-बी से टीमें आयेगी। बताया कि विजेता टीम को 35 हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के समस्त खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...