देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार थाने पर आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं निस्तातरण के लिए संबंधित को निर्देश भी दिए। वहीं इसके बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण भी किया। जिले के सभी थानों आयोजित समाधान दिवस में 146 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 29 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में थानों पर राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस पर एसपी गौरीबाजार थाने पर पहुंचे, जहां उन्होने फरियादियों की समस्याओं को सुना। शिकायतों का सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसपी ने थाना परिसर, सीसीटीएनएस कार्यालय, जीडी कार्यालय, अभिलेखों, मा...