लखीमपुरखीरी, जून 13 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी और कस्टम विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने एक कार से 5.4 लाख रुपए भारतीय रुपय बरामद किए। बरामद पैसों के साथ एक नेपाली नागरिक भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पैसों के बावत जानकारी हासिल की जा रही है। गुरुवार की सुबह दिल्ली से चलकर गौरीफंटा बार्डर होते हुए नेपाल जा रही एक कार की बार्डर पर एसएसबी व कस्टम विभाग के कर्मचारियों द्वारा ली गई तलाशी के दौरान उसमें 5.4 लाख रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद की गई। बरामद पैसों के साथ टीम ने लाल प्रसाद नामक एक नेपाली नागरिक को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ जारी है। टीम ने पैसों का सीजर बनाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...