लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर कोतवाली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक नेपाली युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से सात ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद की गई है। आरोप से पूछताछ के बाद उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। गौरीफंटा बार्डर पर एसपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस व एसएसबी जवानों ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को एक संदिग्ध युवक नजर आया। टीम ने युवक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 7.07 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय राना पुत्र सुनील कुमार राना निवासी धनगढ़ी का होना बताया। आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम...