जौनपुर, सितम्बर 12 -- गौराबादशाहपुर,हिन्दुस्तान संवाद। कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एक सप्ताह से चरमरा गई है। ऐसे में इस उपकेंद्र से संबद्ध गौराबादशाहपुर कस्बा समेत इलाके के 125 गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तो कटौती की ही जा रही है। रात में भी कटौती जारी है। बिजली कटौती की वजह से लोगों के इंवर्टर जवाब दे जा रहे हैं। व्यापार के साथ ही बिजली के सहारे चलने वाले उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई नितिन निगम का कहना है कि आगे से कटौती की जा रही है। 18 घंटे सप्लाई में बीच बीच में ओवरलोड और गड़बड़ी होने की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है। जल्द ही व्यवस्था में सुधार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...