देवघर, दिसम्बर 19 -- करौं। प्रखंड क्षेत्र के सिरियां गांव निवासी गौरव कुमार ने पूरे झारखंड सर्किल स्तरीय पोस्ट ऑफिस विभाग के पोस्टल असिस्टेंट की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डाक विभाग रांची द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सफलता प्राप्त किए जाने से उनके परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है l पूरे झारखंड से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सैकड़ों कर्मियों ने आवेदन किया था l जिसमें गौरव कुमार ने 100 में 86 नंबर लाकर इस मुकाम को हासिल कर मिसाल कायम किया l गौरव के इस सफलता से उनके दादाजी ज्ञानेंद्र प्रसाद चौधरी जो बिजली विभाग प्रशाखा लिपिक से सेवानिवृत कर्मी हैं, वे काफी खुश है l उन्होंने सफलता के लिए गौरव को बधाई दी है l गौरव ने माता सरिता देवी एवं पिता हरिकिशोर चौधरी का नाम रोशन कर...