नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अनुपमा शो गौरव खन्ना को काफी रीच मिली। उनके किरदार को लोगों ने पसंद किया और उन्होंने घर-घर अपनी जगह बनाई। अब प्रोड्यूसर राजन शाही ने उनकी कास्टिंग से जुड़ी इंट्रेस्टिंग कहानी बताई है। राजन ने बताया कि लोगों ने मना किया था कि अनुज के रोल में गौरव को ना लें क्योंकि उनके पिछले शो नहीं चले और वह मनहूस हैं। हालांकि राजन ने ठान लिया था और उनको कास्ट किया।अनुज के लिए चेहरे की थी तलाश इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राजन शाही ने बताया कि वह इंडस्ट्री में अनुज के लिए परफेक्ट फेस नहीं खोज पा रहे थे। उस वक्त उनकी बेटी न्यूयॉर्क में एक कोर्स के लिए जा रही थी। वह उसके साथ थे। उनकी बेटी डायरेक्टली जा सकती थी लेकिन वह सर्बिया में क्वॉरंटीन के लिए रुकी। पूरे रास्ते राजन शाही ये सोचते रहे कि अनुज का रोल कौन करेगा तभी उन्हें गौरव खन...