बिजनौर, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन में आज भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड की सलामी प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल लेंगे। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर जिले के पुलिस अधिकारियों समेत कुल 93 पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल द्वारा अनुशासित और आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी, जो राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का संदेश देगी। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गणतंत्...