मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सनातनी राजनीति का किया शंखनाद करते हुए ज्योतिर्मठ बद्रिकाधाम हिमालय के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने विधानसभा चुनाव में गौमाता की रक्षा का संकल्प लेने वालों को जीत दिलाने का आह्वान किया। शुक्रवार को रामलीला मैदान स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने विधानसभा चुनाव में सभी सीट से गौभक्त को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। साथ ही सभी सनातनियों से आग्रह किया कि गौमाता की रक्षा करने वालों को ही चुनाव में जीत दिलाएं। ताकि राज्य व देश में गौहत्या पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से वह गौ मतदाता संकल्प यात्रा पर निकले हैं। शंकराचार्य ने कहा कि अब तक बिहार के 28 जिलों में यात्रा कर वह मुंगेर पहुंचे हैं। उन्होंने यह संकल्प लिय...