बागपत, जनवरी 14 -- चांदीनगर। गौना गांव में दो परिवारों ने दबंगों और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मकान बिकाऊ है का नोटिस घर के बाहर लगा दिया है। परिवार ने गांव से पलायन की चेतावनी दी है। गौना निवासी नाजिम पुत्र जिलेदीन और नवाब पुत्र फतेदीन ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग आए दिन उन्हें परेशान करते रहते है। उनके खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से परेशान कराते है। जिसके बाद आए दिन पुलिस वाले उन्हें थाने ले जाकर परेशान करते है। वही गांव के दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते है जिससे परेशान होकर वह गांव से पलायन करने को मजबूर हो चुके है। बताया कि गांव से मकान बेचकर बाहर जाना चाहते है। उधर, थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि आरोपी नाजिम हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। अपने बचाव के लिए बहाने बना रहा है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।...