नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चुने जाने पर सवाल उठाने वाले पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत पर पलटवार किया। गौतम गंभीर ने मंगलवार को दिल्ली में कहा कि एक 23 वर्षीय खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि राणा केवल गंभीर की वजह से राष्ट्रीय टीम में हैं। उन्होंने कहा कि राणा को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में इसलिए चुना गया, क्योंकि वह गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं। हर्षित राणा देखा जाए तो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, अभी ज्यादा मैच उनको नहीं मिले हैं। गंभीर ने वेस्टइंडीज पर भारत की टेस्ट सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चै...