नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते-होते भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट प्लेयर्स को एक अल्टीमेटम दे गए हैं। गौतम गंभीर चाहते हैं कि टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में कौशल विशेष अभ्यास की जगह आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले मैच अभ्यास के लिए अपने-अपने राज्यों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलें। भारतीय मुख्य कोच का मानना है कि मैच फिटनेस और परफॉर्मेंस के लिए मैच अभ्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं है। गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है, क्योंकि भारत की टी20 टीम नौ नवंबर को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में शुरू होगा। कोच ने अपना तर्क समझाते हुए कहा, ''कभी-कभी यह ...