नई दिल्ली, जनवरी 23 -- भारत के तूफानी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा है कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रोत्साहन पर वह बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ने उन्हें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय पावरप्ले के लिए तय किए गए आक्रामक खेल को अपनाने की सलाह दी थी। अभिषेक शर्मा ने 2024 जुलाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। अब तक 34 मैच में उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक के साथ 1199 रन बनाये हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 190.92 है।रोहित शर्मा को कॉपी कर रहे अभिषेक शर्मा अभिषेक ने रोहित के प्रभाव पर बात करते हुए 'जियोस्टार' से कहा, 'रोहित भाई ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। पावरप्ले में वह जो ...