बेगुसराय, अगस्त 28 -- तेघड़ा। उत्क्रमित हाई स्कूल गौड़ा में विधायक मद से एक अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनेगा। इसकी घोषणा करते हुए बुधवार को रामरतन सिंह ने कहा कि स्कूल में वर्ग कक्ष की कमी है। इससे यहां के बचचों को पठन-पाठन में परेशानी होती है। दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय सैदपुर में भी एक वर्ग कक्ष देने की बात कही। मौके पर शाखा मंत्री अमरनाथ राय बबलू, नौजवान संघ के प्रदीप कुमार चिंटू, एआइ्रवाईएफ के अंचल सचिव अतुल अंजान, अजय कुमार राय, शिक्षक प्रिया रानी, रवि कुमार, अविनाश शास्त्री, सुरजीत कुमार, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...