हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम के वार्ड 60 गौजाजाली में मेयर गजराज बिष्ट ने शुक्रवार को निर्माणाधीन पार्क का शिलान्यास किया। मेयर ने बताया कि 25 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे पार्क में ओपन जिम, बच्चों के खेल-कूद के उपकरण, मैदान का सौंदर्यीकरण आदि कार्य किए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को सुविधाओं से युक्त सार्वजनिक जगह मिलेगी। बताया कि नगर निगम नए वार्डों में लोगों की सुविधा के लिए पार्क विकसित कर रहा है। नगर आयुक्त परितोष वर्मा, पार्षद संजय पाण्डेय, रुकमणी बिष्ट, अमित बिष्ट, राजेश पंत, तनुजा जोशी, बीना चौहान, हेमा भट्ट, नेहा अधिकारी, अभियंता नवल नौटियाल, डॉ. मनोज काण्डपाल, गणेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मधुकर श्रोत्रिय, रोहित दुम्का आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...