खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर मंडल के खगड़िया कटिहार रेलखंड के गौछारी स्टेशन पर कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 27 अगस्त से किया जाएगा। यहां दो मिनट का ठहराव दिया गया है। वहीं ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर भी अलग-अलग ट्रेन का ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। जो 27 अगस्त से प्रायौगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 15713 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.05 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी। जहां से 08.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी 18.21 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी। फिर यहां से 18.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इधर 27 अगस्त से गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप...