मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- थाना रतनपुरी पुलिस ने सजायाफ्ता कुख्यात गोकश और उसके बेटों के नाम साढ़े 15 करोड़ की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा की संस्तुति पर डीएम ने आरोपियों की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे। बुधवार को प्रशासनिक टीम के साथ रतनपुरी पुलिस ने मुनादी कराते हुए सम्पत्ति पर कुर्क का बोर्ड लगा दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के सजायाफ्ता गोकश जाहिद निवासी गांव हुसैनाबाद भनवाडा के खिलाफ 5 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। गोकश जाहिद व उसके बेटे आमिर व खालिद पर हत्या व गोकशी के मामले दर्ज है। रतनपुरी पुलिस ने गैंग लीडर जाहिद, उसके दोनों बेटों व अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी सम्पत्ति को...