मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। थाना नौहझील पुलिस ने गौकशी करने वाले गिरोह के गैंगलीडर और दो सदस्यों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को चिह्नित कर रही है। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पिछले काफी समय से घूमने वाले बेसहारा गौवंश के नशीले इंजेक्शन लगाकर गौकशी की घटना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। गौकशी करने के मामले में प्रकाश में आये गैंगलीडर सुनील निवासी गांव वलीपुर, हाल निवासी मिलिक तहसील के पीछे, खैर,अलीगढ़, गैंग सदस्य अनिल निवासी गांव वलीपुर,हाल निवासी मिलिक तहसील के पीछे खैर, अलीगढ़ व गैंग सदस्य तौफीक उर्फ पहलवान उर्फ लंगड़ा निवासी हमदर्द नगर, जमालपुर, थाना सिविल लाइन, अलीगढ़ द्वारा संगठित गिरोह बनाकर गौवंश को इंजेक्शन लगा बेहोश कर पशु क्रूरता ...