सीतापुर, जून 10 -- डीएम की अध्यक्षता में हुई योजनाओं की समीक्षा बैठक समय पर योजना के आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास खण्डों के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों के माध्यम से ऐसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायें, जिससे क्षेत्र की आधारभूत संरचना का सतत विकास हो तथा आमजनमानस अधिक से अधिक लाभान्वित हो। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत समय से आवास पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित हाईटेक लाइब्रेरी में मानकों के अनुसार पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। गौआश्रय स्थलों में सीसीटीवी संचालित कराते हुये इसे ज...